आप सभी को सावन के सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएँ........
********0********
मुण्डमाल,बाघम्बर सोहे.
विषधर संग छटा निराली
मस्तक गंगाधर,शशिधर सोहे
हस्त कपाल श्मशान बिहारी।।
योगी,भोगी अरु ध्यानी ज्ञानी
आशुतोष तुम औघड़ दानी
भस्म,धतूरा मदार पुष्प भावे..
तुम हो भोलेशकंरअंतर्यामी।।
ॐ नमः शिवाय हिय बसे
हे !गौरीशंकर,हे!उमापते
जय-जय-जय हे अभ्यंकर
अब करुणा कर, मेरे परमेश्वर.....।।
उर्मिला सिंह
🌼🌼🌼🌼🌼