Thursday, 3 January 2019

नूतन वर्ष के आगमन पर कुछ भाव बिखेरें हैं......

लो आगया नव वर्ष.....
****************
नई  उम्मीदों को लिए,मुस्कुराता लो आगया नव वर्ष
अतीत की यादें समेटे,करो स्वागत लो आगया नव वर्ष!

बीते वर्ष की खट्टी मीठी गलियों से गुजरें हैं हम सब
कल से बेहतर बनाने आज को लो आगया नव वर्ष!!

दिलों में प्रेम का संगम अपनेपन की धारा बहाने
कलियों पर गुनगुनाने का मौसम ले आगया नव वर्ष

बीती बातों को भुला नवीन सपनों का हौसला लिये
मंजिल पर पहुचने का दिखाता लो आगया नव वर्ष

न हिन्दू,न मुस्लिम सिर्फ  मानवता  धर्म हो सबका
सौहार्द्य की भावना लिये लो आगया नव वर्ष!!

नये तराने नई आशायें  नव उमंगे मचलने लगी है
मुबारक आप को नव प्रभात लो आगया नव वर्ष

                                            🌷उर्मिला सिंह

No comments:

Post a Comment