नव वर्ष 2025 ...
*******
स्वागत है नवल धवल नव वर्ष तुम्हारा।।
स्वागत को आतुर हृदय,
मुस्कुराते खिलखिलाते
गुनगुनाते,उमंगों को जगाते,
नई किरणे !
नए ख्वाबों के पंख फहराते ,
नवल धवल नव वर्ष 2025 का!!
स्वागत है नवल धवल नववर्ष तुम्हारा स्वागत है!!
प्रेम पवित्रता की रश्मियां ,
पावन हृदय करें !
ऐसा सुन्दर भाव भरो
बुद्धि मन पर विजय करें!!
स्वागत है नवल धवल नव वर्ष तुम्हारा!!
पलट कर अब देखें नहीं,
गुजरे मायूस पलों की यादें!
आगे स्वर्णिम भविष्य हो,
शीतलता की छांव हो...
ऐसा नव विहान हो !!
स्वागत है नवल धवल नव वर्ष तुम्हारा !!
नव कल्याण हो,
हर धर्म का सम्मान हो,
प्रेम सद्भावना की लहर उर में उठे....
नन्हा सा दीपक
अमन का जगमगा उठे !
मोहब्बत की फिज़ा , खुशबू फैलाए !
दिलों की दूरियां,
कुदरत मिटाए !
जाति-पाति की
कुरीतियां भूल,
एक दूसरे को गले लगाए !!
स्वागत है नवल धवल
नव वर्ष तुम्हारा !!
स्वागत है!!
राजनीति के अम्बर पर,
दिदीप्त मान सूर्य लिए!
सत्ता के प्रलोभन से मुक्त,
देश के युवा,कर्णधार हो !!
नेताओं की नीति में ,
वसूलो का नव संदेश लिए !
आओ, नव वर्ष तुम्हारा स्वागत है!!
स्वागत है नवल धवल नव वर्ष तुम्हारा ।
दुर्बल दीन हीन को
अभय दान मिले !
कृषक को , उनके
परिश्रम का फल मिले !!
नारी का सम्मान हो ,
नव ऊर्जा का आगाज़
हो !!
आओ नव वर्ष तुम्हारा स्वागत है !!
स्वागत है धवल नवल नव वर्ष ,तुम्हारा स्वागत है !!
🌷उर्मिला सिंह
स्वागत है 🙏
ReplyDelete