अश्क आँखों के.....
****************
अश्क जो ह्रदय तल में छुपे रह जातें,
मौनआँखों से मन की पीड़ा कह जाते,
ह्रदय की पीर से पलकों की कोर नम होती,
मधुमास भी पतझड़ सरीखे लग जाते !!
🌷उर्मिला सिंह
Sunday, 31 March 2019
अश्क पतझर सरीखे लग जाते.......
Saturday, 23 March 2019
शहीदों को नमन है शत शत नमन है
शहीदों को नमन है नमन है
*********************
घायलों की सिसकियों में
गूँजता बन्दे मातरम का स्वर है
शहीदों को नमन करता ......
भारत का कण -कण है!!
***#***
🌷उर्मिला सिंह
Wednesday, 20 March 2019
होली प्रेम सद्भावना का प्रतीक है हिलमिल कर त्योहार मनाने की प्रथा है।
होली की बौछार मन के रंगों के साथ
******************************
सतरंगी बौछार आज की होली है
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
मन करता अल्हड़ सी बाला बन जाऊँ आज ,की होली है
तन मन फाग रंग में रंग जाये आज ,की होली है
रंगों की बौछार से धरती अम्बर हुवा लाल आज कीहोली है
बागों में अमिया महके कोयल छेड़े तान आज की होली है !!
कर लो पाक से अब दो - दो हाथ आज की होली है
सबक सिखाओ हत्यारों को मिलके आज की होली है।
हुवा खूब आदर्शवाद, सिंह नाद करो आज की होली है
घर के गद्दारों को करदो मटिया मेट आज की होली है!!
गुझिया की मिठास से मन होजाये गुलजारआज की होली है
ईर्ष्या द्वेष का करो हवन हिलमिल गावो फाग आज होलीहै!
🌷उर्मिला सिंह
Friday, 15 March 2019
वादे करके मुकर जाना तेरी फ़ितरत है
बातें अपनी हद से ज्यादा न किया किजीये
जो निभा न सकें ऐसा वादा न किया किजीये!!
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
🌷 उर्मिला सिंह