प्रातः वन्दन🙏🏻🌹🌹
मैं नित्य गल्तियां करती हूं
तू नित्य क्षमा करता है।
मैं आदतें सुधारती नही
तूँ कृपा बरसाना भूलता नही।
मैं जैसा चाहती तूँ वैसा ही है
पर तेरे हिसाब से मैं नही हूँ।
मुझे अपने हिसाब से ढाल दे
मेरी हर गलतियां सुधार दे..
तेरे चरणों की धूल मिल सके
मुझे नाथ ऐसा इंसा बना दे।
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
मंगलमय सुप्रभात🙏🏻🙏🏻