कौन कहता है कि भगवान नहीं होता?
जब कोई नज़र नहीं आता
तो भगवान नजर आता है
खुदबख़ुद नजरें आसमां पर उठ जाती हैं
एक विश्वास एक भरोसा मन में जग जाता है।