अभिनंदन है अभिनंदन
नव वर्ष तुम्हारा अभिनंदन है
ऐसा तुम्हारा आगमन हो
प्रति पल प्रति क्षण सुन्दर हो
नव वर्ष तुम्हारा अभिनंदन हो
स्वर्णिम सपनों की झंकार
धवल नवल किरणों का श्रृंगार
आशाओं के पंख पसारे....
मन खुशियों के पांव पखारे
नव वर्ष तुम्हारा अभिनंदन हो
नई पहल नया सृजन हो
दुर्गम राहें पर सरल जीवन हो
उम्मीदों का उजले उजले सपने ....
जीवन शाखों पर ऊर्जा हो।।
नव वर्ष तुम्हारा अभिनंदन हो।
विस्मृत हो कटु स्मृतियां
विगत जीवन के पन्नों से
महके वसुधा मुस्कानों से
हो समाप्त सभी कुरीतियां
मानव जीवन के प्रांगण से।।
नव वर्ष तुम्हारा अभीनन्दन हो।
नव रस नव संदेश का हो आगाज
नव विश्वास,नव पथ नव परवाज
नव उत्साह,नव जोश रग रग में बहे
राष्ट्र धर्म ,सासों का लक्ष्य रहे....।
.
नव वर्ष तुम्हारा अभिनंदन हो।
शुभकामनाएं... ..शुभकामनाएं...
सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं
देश का गौरव गान हर दिल में रहे.....
क्षमा,दया ,करुणा से भरा हरदिल रहे
नव वर्ष तुम्हारा अभिनंदन हो.....
उर्मिला सिंह