सभी बाहुबली सभी सिकन्दर हैं
सभी राष्ट्रवादी सभी देशभक्त हैं
मुकाबला हो तो किससे हो .....।।
बड़ी मुश्किल में हैं देशवासी
सभी सत्य वादी सभी असत्यवादी
किसी को फ्री की रेवड़ी में विश्वास हैं
कोई लगाता विकास वाद का नारा है।।
सभी बाहुबली सभी सिकन्दर हैं।
मुकाबला हो तो किससे हो...
कोई पढालिखा कोई फर्जी ईमानदार है
झूठ का झंडा लिए खड़ा महान आप है।कोई'भारतजोडो यात्रा'जीत का मंत्र मानता
ज़बान फिसलना पैदाइसी अधिकार जानता।।
सभी बाहुबली सभी सिकन्दर है।
मुकाबला हो तो किससे हो......
कहीं लाखों में टिकट बेच, मूछों पर देता ताव
राजनीति में आज आगया गदरनीति का भाव
अपनी झोली भरने को आमदा सभी नेता
किस सेआस, किसपर विश्वास करें जनता....
असमंजस में जनता किसे स्वीकार करे.....
सभी बाहुबली सभी सिकन्दर हैं
मुकाबला हो तो किससे हो.....।।
महाभारत मचा पार्टियों में, कृष्ण चुपचाप हैं
किंकर्तव्य विमूढ़ जनता अर्जुन की पुकार है
दूर दूर तक दुर्योधन ही दुर्योधन दिखते....
संयम अनुशासन सिसकी लेता चुपचाप है।।
सभी बाहुबली सभी सिकन्दर हैं
मुकाबला हो तो किस्से हो......।।
उर्मिला सिंह
No comments:
Post a Comment